अजमेर. जिले के अलवर गेट थाना इलाके के जेपी नगर मदार में सोमवार रात 2 बदमाशों ने एक कार पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. कार एक घर के बाहर खड़ी था. रात के वक्त अचानक आग से रोशनी हुई तो मामले का पता चला.
इस दौरान बदमाशों ने कार मालिक के घर के मुख्य गेट के दरवाजे को भी बाहर से बंद कर दिया था. इस मामले की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं हैं. वहीं, पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें:सचिन पर भारी गहलोत: उप मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाए गए, अब twitter पर घमासान
जेपी नगर मदार निवासी मोहित बाकलीवाल ने बताया कि वो अशोक बाकोलिया के मकान में किराए पर रहते हैं. देर रात वो मकान में सोए हुए थे. इस दौरान उनकी पत्नी भी मकान में ही मौजूद थीं. इसी बीच रात करीब 2:30 बजे घर के बाहर अचानक तेज रोशनी हुई तो उनकी पत्नी की आंख खुल गई. उनकी पत्नी ने बाहर देखा तो कार में आग लगी हुई थी. इसके बाद उन्होंने इस मामले की जानकारी दी.
अजमेर में बदमाशों ने कार में लगाई आग पढ़ें:Exclusive: कोरोना से मौत का डेथ ऑडिट, कई चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने
मोहित बाकलीवाल का कहना है कि उन्होंने इस दौरान जब घर से बाहर निकलने का प्रयास किया तो नहीं निकल सके. बदमाशों ने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था, इस कारण दरवाजा नहीं खुल रहा था. इसी बीच उनकी कार जलकर राख हो गई. वहीं, बाद में एक पड़ोसी ने उसका दरवाजा खोला तो वो बाहर निकल सकें.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
पीड़ित बाकलीवाल का कहना है कि उनकी गली में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. इसमें इस मामले की तस्वीरें कैद हुई हैं. कैमरे में 2 व्यक्ति नजर आ रहे हैं, जिन्होंने गाड़ी पर पेट्रोल डालकर आग लगाई है.