अजमेर. शहर में ठगों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि पुलिस के अधिकारियों को भी नहीं बख्श रहे हैं. शातिर ठग पुलिस अधिकारियों के नाम से भी ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शहर में महिला थाना प्रभारी के साथ घटित हुआ है. ठग महिला थाना अधिकारी को मुसीबत में बताकर व्हाट्सएप डीपी पर उनकी फोटो लगा उनके परिचितों से रुपए मांग रहा है. अलवर गेट थाने में महिला थाना प्रभारी मंजू मुलेवा ने अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया (Woman police incharge filed case of fraud) है.
मुलेवा ने बताया कि उन्हें अपने किसी परिचित का फोन आया और कहा कि उनके नाम से कोई व्हाट्सएप के जरिए पैसे की डिमांड कर रहा है. मैसेज करने वाले व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर उनकी डीपी लगा रखी है. उनके परिजन के अस्पताल में होने की बात लिख कर 20 हजार रुपए की डिमांड की जा रही है. तत्काल उन्होंने अपने फोन लिस्ट में शामिल सभी परिचितों को सतर्क करने और किसी को भी उनके नाम से रुपए मांगने पर पैसा नहीं देने के लिए मैसेज किया.
पढ़ें:IAS की व्हाट्सएप डीपी लगाकर ठगी का प्रयास, सचिवालय कर्मियों से मांगे गिफ्ट कार्ड