केकड़ी (अजमेर).जिले के केकड़ी में सोमवार को 11 साल की नाबालिग बालिका को अगुवा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. वहीं केकड़ी पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
मामले की जानकारी मिलती ही पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया. पीड़िता के परिजनों ने दी रिपोर्ट में बताया कि वे एक खेत की रखवाली करते है. बीती रात जब वे खेत पर सभी सो रहे थे तो अलसुबह करीबन तीन बजे उठे तो उनकी बालिका वहां नहीं मिली. इस पर परिजनों ने आस-पास तलाश शुरु की, लेकिन कहीं पता नही चला. काफी तलाश के बाद खेत से एक किलोमीटर की दूरी पर बालिका रोती बिलखती मिली.