अजमेर. जल संसाधन मंत्री एवं अजमेर जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने शुक्रवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रीट कार्यालय में प्रभारी सचिव अर्पणा अरोड़ा समेत समस्त विभाग के अधिकारियों के साथ सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों को लेकर रिव्यू बैठक ली. कहा कि अजमेर में रेवेन्यू के जानकार अधिकारियों को लगाकर आमजन को राहत देने के लिए मकान के पट्टों से जुड़े कार्यों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. जबकि गहलोत और पायलट को लेकर किए गए सवाल पर वह धन्यवाद बोलकर आगे बढ़ गए.
मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि अजमेर में पट्टों से जुड़े कार्यों को लेकर लोगों को दिक्कत आ रही है. बैठक में सामने आया कि अधिकारियों की कमी के कारण पट्टा बनाने का काम भी प्रभावित हो रहा है. ऐसे में बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी दिनों में आमजन को राहत देने के लिए विशेष पट्टा अभियान चलाया जाएगा. लोगों को पट्टे तैयार करने को लेकर आ रही दिक्कत दूर करनी होगी. उन्होंने बताया कि अजमेर जिले में आठ कॉलेज एक साथ बन रहे हैं जो कि ऐतिहासिक है. ऐसा किसी भी जिले में नहीं हो रहा है जहां आठ कॉलेज एक साथ बन रहे हों.
पढ़ें.Ved Solanki on Gehlot : गहलोत के कोरोना वाले बयान पर बोले सोलंकी- जल्द हो राजनीतिक वेरिएंट का इलाज वरना...
उर्स पर होंगे माकूल इंतजाम
मंत्री मालवीय ने बताया कि उर्स में आने वाले जायरीन की सहूलियत के लिए प्रशासन को माकूल इतंजाम करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स 36 कौम एक साथ मिलकर मनाएं और आपसी प्रेम और भाईचारा का संदेश दें.
पढ़ें.Rajasthan Congress Crisis: फिर उलझे गहलोत-पायलट, आज सचिन करेंगे युवा संवाद तो सीएम संगठन बैठक में होंगे शामिल
मालवीय कतराते नजर आए
कांग्रेस में सियासी घमासान चल रहा है. इसका असर पार्टी के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं पर भी पड़ रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. इस लड़ाई में कांग्रेस के मंत्री और जनप्रतिनिधियों को भी जवाब देते नहीं बन रहा है. अजमेर में मीडिया ने गहलोत और पायलट के बीच घमासान के सवाल परल मंत्री बगले झांकते नजर आ रहे हैं. मंत्री मालवीय से भी जब यह सवाल किया गया तो वह भी जवाब देने से कतराते नजर आए और सिर्फ धन्यवाद बोलकर चले गए.
रिव्यू बैठक में बीजेपी विधायक रहे नदारद
सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और जिले में विकास कार्यों को लेकर शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय और प्रभारी सचिव अर्पणा अरोड़ा के अलावा मसूदा विधायक राकेश पारीक, किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक मौजूद रहे लेकिन जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायकों ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया. बैठक में जिला कलेक्टर अंशदीप, अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम समेत सभी समस्त विभागों के जिला स्तर के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे.