केकड़ी (अजमेर). केकड़ी में जनअनुशासन पखवाड़ के तहत बुधवार को तहसीलदार राहुल पारीक ने कार्रवाई की. जिसके तहत उन्होंने अजमेर रोड पर एक दूध डेयरी को सीज किया. डेयरी संचालक ने कालाबाजारी करने की बात पर ऊंचे दामों पर ही दूध बेचने की बात प्रशासन को कह डाली. यहां तक कि प्रशासनिक अधिकारियों को उसने धमकाते हुए कहा कि सभी अधिकारियों का स्थानांतरण करा दूंगा.
जानकारी के अनुसार अजमेर रोड पर दूध डेयरी संचालक ऊंचे दामों पर दूध बेच रहा था. जिसकी शिकायत पर मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और डेयरी संचालक को तय कीमत पर ही दूध बेचने के लिए निर्देशित किया गया लेकिन इसी दौरान डेयरी संचालक ने प्रशासनिक अधिकारियों को स्थानांतरण कराने की धमकी दी गई. जिस पर प्रशासनिक अधिकारी भड़क गए और तुरंत कार्रवाई की. हालांकि, डेयरी संचालक मौके से भाग गया और बाद में पुलिस ने डेयरी संचालक की तलाशी की. बुधवार को दोपहर 11 बजे बाद पुलिस उप अधीक्षक खींव सिंह, तहसीलदार राहुल पारीक, नायब तहसीलदार, कार्तिकेय लाटा और कार्यवाहक थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ मय पुलिस जाब्ते के शहर में निकले. इस दौरान अजमेर रोड पर नाकाबंदी लगाकर बेवजह शहर में घूम रहे लोगों के चालान काटे गए. साथ ही बाजार परिसर में भी प्रशासनिक अधिकारियों ने गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों की के चालान काटने की कार्रवाई की.