राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः 50 से अधिक मजदूर घर के लिए रवाना, चेहरे पर दिखी खुशी

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रवासी मजदूरों के पलायन लगातार जारी है. ऐसे में बुधवार को अजमेर के केकड़ी में उत्तर प्रदेश के 27 व्यक्ति, मध्यप्रदेश के 25 व्यक्ति और केरल के चार व्यक्तियों को उनके जिले में भेजा गया.

अजमेर में मजदूर घर के लिए रवाना, Worker left for home from Ajmer
मजदूर घर के लिए रवाना

By

Published : May 20, 2020, 6:33 PM IST

केकड़ी (अजमेर).कोरोना संक्रमण के चलते केकड़ी के शेल्टर होम में ठहरे प्रवासियों को बुधवार को रोडवेज बस की सहायता से उनके गांव के लिए रवाना किया गया. घर पहुंचने की खुशी में प्रवासियों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई.

उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शेल्टर होम में ठहरे प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. इसी के तहत सुबह एक रोडवेज बस केकड़ी पहुंची. जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश के 27 व्यक्ति और केरल के चार व्यक्तियों को बस की सहायता से जयपुर भेजा गया है.

पढ़ेंःयूपी के अधिकारीयों के खिलाफ मुकदमा तो बनता हैः मंत्री सुभाष गर्ग

जहां से ट्रेन के माध्यम से उन्हें अपने राज्य केरल भिजवाया जाएगा. उपखंड कार्यालय से सुबह उत्तर प्रदेश के हाथरस के लिए यह बस रवाना की गई है. सभी 27 प्रवासी हाथरस और उसके आसपास गांव के है. बस के रवाना होने से पहले सभी प्रवासियों की मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई.

पढ़ेंःयूपी सरकार ने कांग्रेस की बसों को नहीं दिया प्रवेश, कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ पुलिस को दी लिखित शिकायत

इसके अलावा सभी प्रवासियों को अल्पाहार कराया गया और पानी की बोतल भी वितरित की गई. घर पहुंचने की व्यवस्था कराने पर प्रवासियों ने स्थानीय प्रशासन का आभार प्रकट किया है. इसी तरह दोपहर बाद श्योपुर मध्यप्रदेश के लिए भी एक बस के द्वारा 25 यात्रियों को भेजा गया है. इस दौरान उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित तहसीलदार कपिल शर्मा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details