बिजयनगर (अजमेर). निवर्तमान पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला पर हुए प्राणघातक हमले से बिजयनगर के आमजन में भारी आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री के नाम बिजयनगर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. बिजयनगर वासी पर यह दूसरी घटना होने से व्यापारी वर्ग में भय का वातावरण व्याप्त है.
बिजयनगर के श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ माहेश्वरी, पंचायत मंडल अग्रवाल समाज, श्री वैश्य महासंघठन, भारतीय जैन संगठना, मेढक्षत्रिय स्वर्णकार समाज, मुनिम कॉलोनी वेलफेयर सोसायटी, जैन सोशल ग्रुप, श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल, श्री नानक जैन श्रावक समिति, लॉयन्स क्लब रॉयल, कृषि मंडी व्यापार संघ, जैन सोशल यूथ, अरोड़ा खत्री समाज, अखिल भारतीय वैश्य महा संघठन जिला अजमेर, जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, लॉयन्स क्लब क्लासिक, लुणावत परिवार संगठन, मुस्लिम आम समाज आदि संगठनों के नागरिकगणों ने बिजयनगर तहसील पहुंच कर तहसीलदार रामेश्वर लाल छाबा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कानूनी कारवाई की मांग की.