नसीराबाद (अजमेर). कस्बे के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक करीब डेढ़ वर्ष बाद आयोजित की गई है. यह बैठक में एम आर एस के संयुक्त निदेशक गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, विधायक रामस्वरूप लाम्बा और भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष वैभव तेला आदि मौजूद रहे. जिसमें सभी प्रस्ताव सर्वसम्मती से पारित किया गया. बैठक में अस्पताल प्रभारी और सचिव डा. विनय कपूर, चिकित्सा अधिकारी डा. डी के शर्मा और डा. सुनीता जोशी सहित अस्पताल स्टाफ भी मौजूद रहे .
बैठक में गजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने मिडिया से दुरी बनाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन मीडिया कर्मियों ने क्षेत्र के संवेदनशील मुद्दों को लेकर आयोजित बैठक को लेकर मीडिया कर्मियों के अड़ जाने पर उन्हें मजबूरन मीडिया कर्मियों को बैठक में शामिल होने की मंजूरी देनी पड़ी. वहीं विधायक रामस्वरूप लाम्बा ने अस्पताल में 16 सी सी टी वी कैमरे विधायक कोष से लगाए जाने की सहमती प्रदान की.
बैठक में दो न्यू बोर्न वेइंग मशीन, 3 नेबुलाईर उपकरण शिशु वार्ड, 4 नए एस सी मेल मेडिकल, फिमेल मेडिकल, गायनिक और प्रथम तल के वार्डो के लिए, 35 नए पंखे, 3 कम्प्यूटर मय प्रिन्टर, टूट फुट और मरम्मत कार्य, चिकित्सालय के नाम के बोर्ड लगाने, आपातकालीन गेट के प्रवेश द्वार पर काउकेचर, 4 मास्किटो ट्यूब लाईट लगाए जाने की मंजूरी दी गई और 5 पेशेंट ट्राली खरीदने की स्वीकृति दी गई.