राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लाॅकडाउन में वरदान बनी मोबाइल OPD वैन, अब तक 10,480 लोगों को मिल चुकी है चिकित्सा सुविधा - अजमेर न्यूज

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने लाॅकडाउन के दौरान सामान्य रोगों से संबंधित मरीजों को उनके घर के पर ही इलाज की सुविधा देने के लिए मोबाइल ओपीडी वैन सुविधा शुरू की है. जिसके तहत अजमेर में भी 15 स्थानों पर संचालित मोबाइल ओपीडी वैन के जरिए हजारों रोगियों को चिकित्सा एवं जांच सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

अजमेर न्यूज, अजमेर में मोबाइल ओपीडी सुविधा, ajmer news, mobile opd in ajmer
लोगों के लिए वरदान बनी मोबाइल ओपीडी वैन

By

Published : May 7, 2020, 9:50 AM IST

अजमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने लाॅकडाउन के दौरान सामान्य रोगों से संबंधित मरीजों को उनके घर के पर ही इलाज की सुविधा देने के लिए मोबाइल ओपीडी वैन सुविधा शुरू की है. ये ओपीडी वैन रोजाना निर्धारित समय पर विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर स्थानीय रोगियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराती है. जिले में भी 15 स्थानों पर संचालित मोबाइल ओपीडी वैन के जरिए हजारों रोगियों को चिकित्सा एवं जांच सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जिसके तहत अब तक 10 हजार 480 लोगों चिकित्सा सुविधा दी जा चुकी है.

लोगों के लिए वरदान बनी मोबाइल ओपीडी वैन

कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और आमजन को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. कोविड-19 के अलावा अन्य बीमारियों जैसे किडनी, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, खांसी-जुकाम, बुखार आदि के मरीजों और गर्भवती महिलाओं को मोबाइल ओपीडी वैन के जरिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.

पढ़ेंःप्लाज्मा थेरेपी से CORONA का इलाज करने वाला देश का चौथा राज्य बना राजस्थान, ICMR ने दी 20 मरीजों के उपचार की अनुमति

उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से 2 बजे तक इन मोबाइल वाहनों की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहती है. कोई भी व्यक्ति इस सेवा के अंतर्गत निःशुल्क उपचार ले सकता है. साथ ही इन मोबाइल वाहनों में लाउडस्पीकर की व्यवस्था भी की गई है, ताकि घरों में रह रहे लोगों को इसकी सूचना आसानी से मिल सके. लाॅकडाउन या कोरोना की वजह से आमजन को सामान्य बीमारियों के उपचार में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के. के. सोनी ने बताया कि, 15 मोबाइल ओपीडी वैन के जरिए जिले के विभिन्न ब्लाॅकों में सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके तहत अब तक 10 हजार 480 लोगों की जांच कर उन्हें उपचार सुविधा दी जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details