राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर को मिली 'सांसें': चिकित्सा मंत्री ने भेजे 100 oxygen कंसंट्रेटर - अजमेर को मिली 'सांसें'

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने अजमेर में स्वास्थ्य विभाग को 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे हैं. इसके अलावा मंत्री शर्मा शहर के कोरोना मरीजों को उपलब्ध कराए जा रहे उपचार की सीधी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Ajmer latest news  rajasthan latest news
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने सौंपे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

By

Published : May 18, 2021, 4:17 PM IST

अजमेर.चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर जिले में भर्ती कोरोना मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए हैं. इसके अलावा जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के सोनी ने बताया कि मंत्री डॉ. रघु शर्मा कोरोना मरीजों को उपलब्ध कराए जा रहे उपचार की सीधी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने सौंपे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

इसके अलावा उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से दिए गए जर्मनी निर्मित 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अजमेर जिले को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा की ओर से आवंटित किए गए हैं. वहीं, प्रत्येक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 8 लीटर प्रति मिनट की क्षमता का है. यह 95 फीसदी शुद्ध ऑक्सीजन मरीज को उपलब्ध कराता है. बता दें कि एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कीमत लगभग 1.50 लाख है.

पढ़ें:'काला' बाजार : रेमडेसिविर की जगह लगाए पानी के इंजेक्शन, उसी Injection को बेचते पकड़े गए सगे भाई

उन्होंने बताया कि चिकित्सालय स्तर पर ये ऑक्सीजन प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा केकड़ी पर 20, ब्यावर, किशनगढ़, पुष्कर, नसीराबाद , बिजयनगर, सावर और सरवाड़ के लिए 10-10 और कादेड़ा और टांटोटी के लिए 5-5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं. इसके साथ ही अजमेर इकाई के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. हिरल रावल की ओर से जिला मुख्यालय पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी को 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सुपुर्द किए गए हैं.

इन्हें ब्यावर, किशनगढ़, पुष्कर, नसीराबाद और बिजयनगर चिकित्सालयों को प्रदान किया जाएगा. साथ ही केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से संबंधित चिकित्सालयों के 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.सी. जैन ने प्राप्त किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details