राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: पंचायत समिति चुनाव को लेकर चिकित्सा मंत्री ने किया प्रचार - Rajasthan News

अजमेर के केकड़ी उपखंड क्षेत्र में पंचायत समिति चुनाव को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने चुनावी प्रचार किया. डॉ. शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाओं और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जीताकर कड़ी से कड़ी जोड़ने की बात कही.

Rajasthan Panchayati Raj Election, Panchayat Samiti Election, पंचायत समिति चुनाव, राजस्थान पंचायती राज चुनाव
रघु शर्मा ने किया चुनावी प्रचार

By

Published : Nov 19, 2020, 8:08 AM IST

केकड़ी (अजमेर).पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के चुनाव को लेकर बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने केकड़ी और सावर क्षेत्र के गांवों का दौरा किया. डॉ. शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में दर्जनों चुनावी सभाओं और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. डॉ. शर्मा ने पंचायत चुनाव के प्रचार का शुभारंभ जूनियां से किया.

रघु शर्मा ने किया चुनावी प्रचार

इसके बाद कणोंज, देवगांव, बघेरा, मेवदाकलां, मानखण्ड, सलारी, मोलकिया, तसवारियां, कालेड़ा कृष्णगोपाल, धुंधरी, टांकावास, बाजटा में चूनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने कहा कि कौम की भलाई के लिए जो मेरे से बन सका उसकों पूरा करने का प्रयास किया है. केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांवों के लिए पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए 6 करोड़ रूपए की योजना तैयार की गई है, जिसकी डीपीआर बनाई जा चुकी है. जल्द बजट में स्वीकृति मिल जाएगी. जिससे क्षेत्र के गांवों में पानी की टंकी, घर-घर नल कनेक्शन हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कें भी टूटी हुई है उनका भी निर्माण करवाया जाएगा. डॉ. शर्मा ने कहा कि पंचायत समिति व जिला परिषद में राज्य सरकार की कड़ी से कड़ी जोड़ना है. इसके लिए पंचायत समिति व जिला परिषद में कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनावें. जिससे विकास कार्यों को और गति मिल सके. कांग्रेस राज में प्रशासन गांवों के संघ अभियान में प्रत्येक गांव के लोगों के काम किए है. शिविर में गरीब को पेंशन, खाद्य सुरक्षा, बीपीएल परिवारों के जिनके मकान के पैसे स्वीकृत कराए है. आगामी तीन सालों में पानी, सड़क, बिजली, सामाजिक सुरक्षा के दायरे में जो लोग है, उनको लाभ दिलाने का काम करेंगे. पंचायत समिति चुनाव को लेकर गांवों के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के कहने पर ही प्रत्याशी तय किए गए है.

ये पढ़ें:बड़ी खबर: 4 IPS इधर से उधर, सिरोही-कोटा के SP बदलने के साथ 3 आईपीएस को सेंट्रल डेपुटेशन पर जाने की अनुमति

डॉ. शर्मा ने कहा कि केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवारों को एक को जिला परिषद व एक को पंचायत समिति में विजय बनाकर भेजे. विकास की जिम्मेदारी मेरी है. राजस्थान में केकड़ी क्षेत्र के लोग जहां पर भी जाते है, केकड़ी को एक अलग ही पहचान मिली है. उन्होने कहा कि केकड़ी क्षेत्र के मतदाताओं ने जो स्नेह दिया है, उनकी ही बदौलत ही वे कैबिनेट मंत्री है. इसके लिए वे हमेशा क्षेत्र की जनता के आभारी रहेगें.

इस मौके पर युवा नेता सागर शर्मा ने कहा कि आगामी 23 नवम्बर को चुनाव होने हैं. क्षेत्र के लोग कांग्रेस प्रत्याशियों को अधिक से अधिक मतदान कर पंचायत समिति व जिला परिषद में पहुंचाने का कार्य करें. शर्मा ने कहा कि अभी तीन साल सरकार के कार्यकाल का है. जिससे गांव व गरीब का काम त्वरित हो सके. चिकित्सा मंत्री द्वारा क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस मौके पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत ने कहा कि गांवों के विकास के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों को अधिक से अधिक वोटों से विजय बनाकर कांग्रेस की कड़ी से कड़ी जोड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details