अजमेर. राजस्थान के किशनगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने किशनगढ़ सिटी थाना में दर्ज मुकदमे में पीड़ित के सिर की चोट को गंभीर श्रेणी बताने के तौर पर डॉ. मनोज स्वामी को रिश्वत लेते धर दबोचा.
परिवादी गांव भुवाडा निवासी सूरज वैष्णव ने बताया कि गांव में मारपीट हो जाने के चलते लगी चोट को गंभीर बताने के लिए मेडिकल ज्यूरिस्ट चिकित्सक ने दो लाख की डिमांड की. जिसके बाद पीड़ित और डॉक्टर के बीच सौदा 1 लाख 60 हजार रुपये में तय हुआ.
मेडिकल ज्यूरिस्ट चिकित्सक 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार... पढ़ें :Dungarpur: बेटे के सिर पर खाट के पाए से वार कर हत्या, हिरासत में आरोपी पिता
इसी सिलसिले में मंगलवार शाम को 1 लाख की रिश्वत लेते डॉ. मनोज स्वामी को एसीबी अजमेर की टीम ने धर दबोचा. अजमेर एसीबी डिप्टी अनूप सिंह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. डॉ. मनोज स्वामी मेडिकल ज्यूरिस्ट चिकित्सक है जो कि कुछ समय पूर्व ही राजकीय वाहन अस्पताल में ज्वाइन किया है. एसीबी आरोपी डॉक्टर को गांधीनगर थान ले गई, जहां पर आगे की कार्रवाई जारी है.