केकड़ी (अजमेर). चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा केकड़ी के दो दिवसीय दौरे हैं, इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को केकड़ी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की और से आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी.
पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी. उन्होनें आमजन की समस्या सुनकर मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर समस्याओं का निस्तारण किया. इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और लोग मौजूद रहे.
एम्बुलेंस हड़ताल गैरकानूनी
वहीं जन सुनवाई के बाद चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा ने पत्रकार वार्ता की, जिसमें उन्होंने प्रदेश में चल रही एम्बुलेंस हड़ताल को गैरकानूनी बताया. उनका कहना है कि 108 एम्बुलेंस का ठेका जीवीके कम्पनी का है. अगर 108 एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर है, तो कम्पनी की वजह से है ना कि सरकार की वजह से. उनकी जो भी मांग है अपनी कंपनी से है.
यह भी पढ़ेंः खास रिपोर्ट : पुष्कर मेला 2019 - धोरों पर दिखने लगी लोक संस्कृति की झलक, पधार रहे 'पावणे