अजमेर. स्वास्थ्य विभाग की ओर से खसरा रूबेला टीकाकरण को लेकर शुक्रवार को सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की बैठक आयोजित की गई. जहां रंगमंच में स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों को संस्था प्रधान को खसरा रूबेला टीकाकरण की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई.
अजमेर में खसरा रूबेला टीकाकरण 22 जुलाई को, विद्यालयों के संस्था प्रधानों को मिली जिम्मेदारी - खसरा रुबेला टीकाकरण
अजमेर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विद्यालयों के संस्था प्रधानों को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. निजी और सरकारी सभी विद्यालयों के संस्था प्रधान को रूबेला टीकाकरण में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य अधिकारी सहित शिक्षा विभाग से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे. वहीं निजी और सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को खसरा रूबेला टीकाकरण की जानकारी दी गई. साथ ही उन्हें टीकाकरण को लेकर प्रेरित किया गया. उन्हें क्षेत्र में प्रत्येक बच्चे को टीका लगवाने की जिम्मेदारी दी गई.
बता दें कि अजमेर जिले में 8 लाख बच्चों को खसरा रूबेला टीका लगाया जाएगा. यह अभियान 22 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. जिसमें चिकित्सा शिक्षा सामाजिक कल्याण सहित सभा विभागों को अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है.