राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: विधायक राकेश पारीक को जिला परिषद की साधारण सभा में महिला सदस्य की नाराजगी का करना पड़ा सामना - Ajmer News

अजमेर में जिला परिषद की साधारण सभा में मसूदा क्षेत्र की ही जिला परिषद की महिला सदस्य मूकेश कंवर ने कांग्रेस विधायक राकेश पारीक को देख उखड़ गईं. हुआ यूं कि जब कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष एवं मसूदा से विधायक राकेश पारीक साधारण सभा की बैठक में जैसे ही बोलने लगे तब जिला परिषद की सदस्य मुकेश कंवर ने हंगामा खड़ा कर दिया. मुकेश कंवर बिजयनगर सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग कर रही थीं.

साधारण सभा बैठक, अजमेर न्यूज, Ajmer News, General Assembly Meeting

By

Published : Sep 4, 2019, 7:40 PM IST

अजमेर. जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में कुछ देर के लिए मौजूद रहे मसूदा विधायक राकेश पारीक के सामने उस वक्त विकट स्थिति बन गई जब जिला परिषद की महिला सदस्य मुकेश कंवर ने पारीक को बैठक में बोलने नहीं दिया. बता दें कि मुकेश कंवर विजयनगर के सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों के नहीं होने से नाराज थी.

अजमेर जिला परिषद की साधारण सभा में जमकर बरसीं मूकेश कंवर

मुकेश कंवर का कहना था कि जिले में केकड़ी क्षेत्र से राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा है बावजूद इसके विजयनगर के लोगों को सरकारी अस्पताल में चिकित्सक नहीं होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुकेश कंवर ने इतना तक कह दिया कि राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा को केकड़ी के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता, डॉ रघु शर्मा राजस्थान के चिकित्सा मंत्री ना होकर केकड़ी के लिए चिकित्सा मंत्री रह गए हैं.
जिला परिषद महिला सदस्य मुकेश कंवर ने बताया कि 50 हजार की आबादी में मसूदा विधानसभा क्षेत्र के विजयनगर कस्बे में स्थित सरकारी चिकित्सालय है, लेकिन वहां एक भी डॉक्टर नहीं है. एक महिला डॉक्टर है वह भी अगले महीने सेवानिवृत्त होने जा रही है.

पढ़ें- मनमोहन सिंह की गलत नीतियों का परिणाम आज देश के सामने...पीएम मोदी सब ठीक कर देंगे : सराफ

बैठक में बहुत देर तक विधायक राकेश पारीक को जिला परिषद सदस्य मुकेश कंवर के रोष का सामना करना पड़ा. कुछ देर बाद जब महिला सदस्य का गुस्सा शांत हुआ तब सत्तासीन मसूदा विधायक राकेश पारीक को कहना पड़ा कि 5 वर्षों तक अस्पताल में चिकित्सकों की कमी रही है. इस मांग को अब वह 1 महीने में पूरा कर देंगे. वहीं इस हंगामे के बाद पारीक कुछ ही देर बैठक में रुके.

बता दें कि जिले की 8 विधानसभा सीटों में से 5 पर भाजपा का कब्जा है. वहीं जिला परिषद में भी भाजपा काबिज है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और जिले में मसूदा और केकड़ी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं. दोनों ही विधायक अपने क्षेत्र तक सीमित हैं. वहीं दोनों विधायको के बीच का मतभेद किसी से छुपा हुआ नहीं है. ऐसे में लोगों की सरकार से जुड़े कार्यों की अपेक्षा जिले में पूरी नहीं हो पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details