अजमेर. जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में कुछ देर के लिए मौजूद रहे मसूदा विधायक राकेश पारीक के सामने उस वक्त विकट स्थिति बन गई जब जिला परिषद की महिला सदस्य मुकेश कंवर ने पारीक को बैठक में बोलने नहीं दिया. बता दें कि मुकेश कंवर विजयनगर के सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों के नहीं होने से नाराज थी.
मुकेश कंवर का कहना था कि जिले में केकड़ी क्षेत्र से राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा है बावजूद इसके विजयनगर के लोगों को सरकारी अस्पताल में चिकित्सक नहीं होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुकेश कंवर ने इतना तक कह दिया कि राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा को केकड़ी के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता, डॉ रघु शर्मा राजस्थान के चिकित्सा मंत्री ना होकर केकड़ी के लिए चिकित्सा मंत्री रह गए हैं.
जिला परिषद महिला सदस्य मुकेश कंवर ने बताया कि 50 हजार की आबादी में मसूदा विधानसभा क्षेत्र के विजयनगर कस्बे में स्थित सरकारी चिकित्सालय है, लेकिन वहां एक भी डॉक्टर नहीं है. एक महिला डॉक्टर है वह भी अगले महीने सेवानिवृत्त होने जा रही है.