राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: नसीराबाद में CAA के समर्थन में निकाली गई विशाल रैली, सौंपा ज्ञापन - Memorandum to the president

अजमेर के नसीराबाद में राष्ट्रीय चेतना मंच की ओर से शनिवार को CAA के समर्थन में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया. ये रैली एसडीएम कार्यालय तक निकाली गई. कार्यालय पहुंचने के बाद राष्ट्रपति के नाम एसडीएम राकेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया.

Ajmer news, अजमेर की खबर
CAA के समर्थन में निकाली गई विशाल रैली

By

Published : Dec 28, 2019, 5:13 PM IST

नसीराबाद (अजमेर).जिले के नसीराबाद में राष्ट्रीय चेतना मंच के तत्वाधान में शनिवार को नागरिकता संशोधन अधिनियमके समर्थन में एक रैली आयोजित की गई. रैली नसीराबाद कस्बे के फ्रामजी चौक शहीद स्मारक से मुख्य बाजार होते हुए ब्यावर मार्ग स्थित एसडीएम कार्यालय तक निकाली गयी. कार्यालय पहुंचकर नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम राकेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा.

CAA के समर्थन में निकाली गई विशाल रैली

बता दें कि रैली में शामिल विधायक रामस्वरूप लाम्बा, परिषद उपाध्यक्ष योगेश सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश मेहरा और पूर्व मंडल अध्यक्ष वैभव तेला ने संयुक्त रूप से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस रैली में शामिल लोग बिल के समर्थन में हाथों में तख्तिया लेकर चल रहे थे. इस रैली में शामिल करीब 100 मीटर लम्बा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आकर्षण का केंद्र बना हुआ था, जिसे देखने के लिए घरों के उपर भी भारी तादाद में लोग उमड़ रहे थे.

पढ़ें- अजमेर: मुस्लिम समुदाय ने CAA और NRC के विरोध में निकाला जुलूस

भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष वैभव तेला ने CAA का समर्थन करते हुए बताया कि भारत की सीमा से लगते हुए अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश जो इस्लामिक आधारित देश है. वहां से प्रताड़ित होकर भारत आए अल्पसंख्यक हिन्दू, जैन, सिख, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के व्यक्तियों को नागरिकता देने के लिए बनाये गये उक्त अधिनियम का हम समर्थन करते हैं.

इस ज्ञापन में बताया गया है कि इस देश में लम्बे समय से नागरिकता प्राप्त करने हेतु ऐसे पीड़ित और प्रतीक्षारत लोगों को स्थाई राहत प्रदान होगी. वह भारत की मूल धारा से जुड़कर अपना सम्मानित जीवन व्यतीत कर सकेंगे. अधिनियम को व्यापक हित में बताते हुए बताया कि उक्त अधिनियम को लागु करने से भारत के नागरिक के अधिकारों का हनन नही होता है.

पढ़ें- अजमेर: लोगों ने दरगाह दीवान का फूंका पुतला, NRC और CAA के समर्थन में दिया था बयान

ज्ञापन में अलोकतांत्रिक, विरोध स्वरूप राष्ट्रीय सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने, हिंसा करने वालों की निंदा और भर्त्सना करते हुए मांग की है कि भारत और राज्य सरकार देश का माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों और देश का अमन चैन खत्म कर द्वेषता उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details