राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः देवपूरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान - पिहर पक्ष का आरोप

अजमेर के देवपूरा गांव में विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी है. जहां पीड़िता को परिजनों ने जेएलएन अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. वहीं पीहर पक्ष ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है.

Rajasthan news, पिहर पक्ष का आरोप, विवाहिता ने फांसी लगाई , अजमेर में आत्महत्या मामला, Ajmer news
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई फांसी

By

Published : Dec 12, 2019, 8:07 PM IST

अजमेर.जिले के मसूदा थाना क्षेत्र स्थित देवपूरा गांव निवासी 22 वर्षीय विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी है. परिजनों ने पीड़िता को आनन-फानन में जेएलएन अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई फांसी

पीहर पक्ष ने पति पर हत्या का आरोप जड़ते हुए मामला दर्ज करवाया है. दर्ज मामले में मृतका की मां बसंती देवी ने बताया कि उसकी बेटी पार्वती का विवाह 4 साल पहले महेंद्र से किया गया था. जहां पहले तो सब कुछ सही चल रहा था लेकिन पिछले चार-पांच माह से उसका पति और ससुराल पक्ष के लोग पीड़िता को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे.

पढ़ेंः शौचालय भूमि विवाद पर सदर ने रखा पक्ष, 'कुछ लोग भ्रम फैलाकर प्रशासन को गुमराह कर रहे'

साथ ही बताया कि गत 6 दिसंबर को भी उसकी बेटी ने फोन करके अपने पति द्वारा गला दबाकर मारने में सास को छुड़ाने की बात कही थी. उन्हें अंदेशा है कि पति ने गला दबाकर पार्वती को मौत के घाट उतार दिया. जिसकी रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई है.

वहीं मृतका पार्वती के पति महेंद्र ने किसी भी झगड़े से साफ तौर पर इंकार किया है. और पार्वती के घर में अकेले होने पर फांसी लगाने की बात कही है. साथ ही पीहर पक्ष द्वारा ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है. वहीं पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details