अजमेर.जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए शहर के बाजारों में रही भीड़ को देखते हुए विभिन्न बाजारों के व्यापारियों ने आगामी 24 मई तक बाजार बंद रख कर सिर्फ होम डिलीवरी करने का निर्णय लिया है. वहीं, यह फैसला जिला प्रशासन और व्यापारिक संगठनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. अब व्यापारी पूर्व की भांति शटर डाउन करके ग्राहकों को सिर्फ होम डिलीवरी करेंगे.
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिला प्रशासन और शहर के महत्वपूर्ण बाजारों के व्यापारियों की बैठक में यह निर्णय हुआ. वहीं, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर गजेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोरोना संक्रमण के समय में बाजारों में भीड़ को कम करने और आमजन की सुरक्षा के लिए व्यापारियों और उनकी एसोसिएशन ने स्वेच्छा से बाजार बंद रखने का निर्णय लिया.
यह भी पढ़ें:CM गहलोत की PM मोदी को सलाह, कहा- पूरे देश में एकरूपता के साथ लागू करें लॉकडाउन