राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: लॉकडाउन के दौरान होम डिलीवरी करेंगे दुकानदार, प्रशासन डिलीवरी बॉय को देगा पास

अजमेर में लॉकडाउन के दौरान 24 मई तक बाजार बंद रहेंगे लेकिन जरूरी सामान की होम डिलीवरी चलती रहेगी. यह फैसला व्यापारियों और उनकी एसोसिएशन ने लिया है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, अजमेर समाचार, ajmer news
24 मई तक बाजार रहेगें बंद

By

Published : May 9, 2021, 10:45 PM IST

अजमेर.जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए शहर के बाजारों में रही भीड़ को देखते हुए विभिन्न बाजारों के व्यापारियों ने आगामी 24 मई तक बाजार बंद रख कर सिर्फ होम डिलीवरी करने का निर्णय लिया है. वहीं, यह फैसला जिला प्रशासन और व्यापारिक संगठनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. अब व्यापारी पूर्व की भांति शटर डाउन करके ग्राहकों को सिर्फ होम डिलीवरी करेंगे.

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिला प्रशासन और शहर के महत्वपूर्ण बाजारों के व्यापारियों की बैठक में यह निर्णय हुआ. वहीं, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर गजेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोरोना संक्रमण के समय में बाजारों में भीड़ को कम करने और आमजन की सुरक्षा के लिए व्यापारियों और उनकी एसोसिएशन ने स्वेच्छा से बाजार बंद रखने का निर्णय लिया.

यह भी पढ़ें:CM गहलोत की PM मोदी को सलाह, कहा- पूरे देश में एकरूपता के साथ लागू करें लॉकडाउन

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, शहर के संजय मार्केट, पड़ाव, केसरगंज, नगरा, प्लाजा रोड़, वैशाली नगर, नला बाजार, श्रीनगर रोड़, सिनेमा रोड़, अलवर गेट, मदार गेट, नया बाजार एवं अनाज मण्डी पडाव किराणा मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यह अनुकरणीय निर्णय लिया है. इसके तहत 24 मई तक बाजार बंद रहेंगे. इस दौरान दुकानदार फोन या ऑनलाइन डिमांड पर अपने ग्राहकों को होम डिलीवरी करेंगे.

वहीं, प्रशासन की ओर से इन दुकानों के डिलीवरी बॉय को आवागमन के लिए पास दिए जाएंगे. वहीं, राठौड़ ने अन्य सभी व्यापारिक संगठनों और विकास समितियों से आग्रह किया है कि भीड़ को रोकने के लिए स्वतः पहल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details