केकड़ी (अजमेर). कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब सरकार की ओर से अनलाॅक शुरू कर दिया गया है. स्थानीय प्रशासन ने भी केकड़ी शहरवासियों को अब बाजार में ढील देते हुए राहत दी है. केकड़ी में अब बाजार 13 घंटे खुल सकेंगे, जिससे शहरवासी आराम से खरीदारी कर सकेंगे.
केकड़ी में सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक बाजार खुल सकेंगे. उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक के बाद एक आदेश जारी कर शहर वासियों को राहत दी है. उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार अब केकड़ी में भी 13 घंटे बाजार खुल सकेंगे.
पढ़ें-अजमेर: कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन
उन्होंने बताया कि इस दौरान दुकानदार बिना मास्क आने वाले ग्राहकों को सामान नहीं देंगे. दुकानदार भी बिना मास्क के व्यापार नहीं कर सकेंगे. बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए व्यापारी अपना व्यापार करेंगे. छोटी दुकानों में 2 से अधिक और बड़ी दुकानों में 5 से अधिक ग्राहकों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
पढ़ें-जयपुर: परकोटे के बाजार हुए अनलॉक, ग्राहकों के संख्या अभी काफी कम
सरकार की गाइडलाइन का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की ओर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में गर्मी को देखते हुए बिजली, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं कोविड-19 से बचाव के लिए भी लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं. बैठक के दौरान तहसीलदार कपिल शर्मा, विकास अधिकारी कुश्लेश्वर सिंह, सीबीईओ प्रेमचंद मोची, बीसीएमएचओ डाॅ. लालाराम मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.