केकड़ी (अजमेर). प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले के केकड़ी में भी कोरोना के केसों में बढ़ोतरी को देखते हुए 3 दिन का लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन मंगलवार को खत्म हो जाएगा. जिसके बाद सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खुलेंगे. तीन दिन के लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में बाजार सूने रहे.
केकड़ी में सोमवार को भी 15 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं, पिछले चार दिनों में करीब 65 से अधिक कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मंगलवार से शहर के बाजार पूरी तरह से खुल जाएंगे.
उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर में चिकित्सा विभाग की ओर से व्यापक स्तर पर सर्वे कराया जाएगा. बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सैंपलिंग को भी बढ़ाया जाएगा. चिकित्सा विभाग की तरफ से कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों के घर के बाहर पर्चे चिपकाए जा रहे हैं. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.