केकड़ी (अजमेर). कोरोना वायरस के कहर के बीच बुधवार को केकड़ी उपखंड कार्यालय में प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक की. उपखं[ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में केकड़ी शहर में दुकान खोलने के समय में बदलाव करने के संबंध में फैसला लिया गया. प्रशासन ने यह फैसला त्योहारों के सीजन को देखते हुए लिया.
उपखंड अधिकारी ने बताया कि केकड़ी के बाजार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगे. 6 बजे के बाद जो भी दुकानदार दुकान खोलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सभी व्यापारिक संगठनों की सहमति के बाद ये फैसला लिया गया. जिससे की क्षेत्र में इस नियम का पालन आसानी से करवाया जा सके. सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि त्योहारों का सीजन चल रहा है. ऐसे में बाजारों में भीड़ काफी ज्यादा हो गई है. कोरोना का संक्रमण भी तेजी से फैलता जा रहा है. इसलिए शाम 6 बजे के बाद दुकान खोलने के फैसले पर रोक लगा दी गई है.