राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेशभर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय एकता की दिलाई गई शपथ - Ajmer news

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को प्रदेश के जिलों में कई कार्यक्रमों  का आयोजन किया गया. साथ ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई.

former Prime Minister Indira Gandhi death anniversary,पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी पुण्यतिथि

By

Published : Oct 31, 2019, 9:21 PM IST

अजमेर. जिले में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोगस ने पुलिस के अधिकारियों को शपथ दिलाई.

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रमों का आयोजन

इस मौके पर अलग-अलग विभागों में भी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभी विभागों में गए कर्मचारियों अधिकारियों ने परिसर के बाहर मौजूद होकर भाईचारे और एकता की शपथ ली और सभी को बराबर समझ कर देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया.

पढ़ेंः देश की सभी सूफी दरगाहों के लिए बने दरगाह बोर्ड, ऑल इंडिया सूफी दरगाह सज्जादानशीन काउंसिल की कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई
राजसमंद.
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला मुख्यालय के अलावा विभिन्न राजकीय कार्यालयों और विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं अवसर पर कलेक्टर परिसर में कार्यवाहक जिला कलक्टर राकेश कुमार ने कलेक्टर में संचालित विभिन्न विभागों में कार्यरत समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई.

कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई

पढ़ें:स्टेट हाईवे पर टोल वसूली के मामले पर महेश जोशी ने कहा- डिप्टी सीएम खुद PWD मंत्री हैं, वे सोच समझकर ही फैसला लेंगे

शपथ के माध्यम से देश की अखंडता एकता और सामाजिक समरसता का संदेश प्रसारित किया गया. वहीं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग ने मार्च पोस्ट का आयोजन किया गया. इस मार्च पोस्ट की शुरुआत श्री बाल कृष्ण स्टेडियम से हुई, जो कांकरोली बस स्टैंड आकर संपन्न हुई. जहां पुलिसकर्मियों ने कदम मिलाकर एक दूसरे के साथ चल रहे थे. वहीं साथ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता भी मौजूद रहे.

पटेल प्रतिमा की स्थापना के लिए भूमि का शिलान्यास
आसपुर(डूंगरपुर).
सागवाडा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गामड़ी देवकी गांव में गुरुवार को बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सांसद कनकमल कटारा ने दौरा किया. कटारा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के मौके पर बस स्टैंड तिहारे पर पटेल प्रतिमा की स्थापना करने के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया. इसके बाद वह महादेव मंदिर पहुंचे. जहां दर्शन कर देश की खुशहाली की कामना की.

पटेल प्रतिमा की स्थापना के लिए भूमि का किया शिलान्यास

पढ़ें- कल सुबह 6 बजे से एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल, ठप रहेंगी सेवाएं

मांगों पर दिया आश्वासन
इस दौरान ग्रामीणों ने कटारा के समाने बनकोड़ा से जोड़ने वाली एक किमी सड़क, सामुदायिक भवन और गलियाणा बांध की निकासी के लिए गेट को चौड़ा करने की मांग रखी. इस पर कटारा ने सड़क का काम प्राथमिकता में लेकर कलेक्टर से बात करने की बात कहीं. साथ ही कहा कि इस पर जरूर प्राथमिकता से काम करवाया जाएगा. गलियाणा बांध से पानी की निकासी संबंधित समस्या के लिए गलियाणा और गामड़ी देवकी के लोगों के बीच मध्यस्थता बैठाकर बात करने के लिए कहा है. वहीं कटारा ने सड़क के लिए आपपास के खेतों में पांच-पांच फीट तक जगह छोड़ने की अपील भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details