अजमेर. जिले के केकड़ी क्षेत्र में शुक्रवार की रात खारी नदी के तेज बहाव में पुलिया पार करते हुए एक युवक बह गया था. सोमवार को युवक का शव सदारी का झौंपड़ा में मिला है. एसडीआरएफ की टीम की मदद से शव को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
खारी नदी में डूबे युवक का शव चार दिन बाद मिला
अजमेर जिले के केकड़ी की खारी नदी के बहाव में शुक्रवार को एक युवक डूब गया था. नदी का पानी कम होने पर सोमवार को युवक का शव सदारी का झौंपड़ा में मिला है.
Ajmer News, केकड़ी न्यूज
पढ़ें- बांसवाड़ाः भोले की शाही सवारी ने कराया महाकाल की नगरी का एहसास
युवक के डूबने के बाद जब कहीं पता नहीं चला तो शनिवार और रविवार को थाना प्रभारी और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया, लेकिन नदी में तेज बहाव के चलते शव नहीं मिल पाया. सोमवार को नदी का बहाव कम होने पर शव मिला है. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.