अजमेर. ब्यावर के सूरजपोल में गणेश मंदिर के सामने एक कार चालक युवक ने खुलेआम दबंगई दिखाई. पहले उसने अपनी कार से एक नैनो कार को टक्कर मारी. फिर चालक के विरोध करने पर नैनो कार के शीशे फोड़ डाले.
एक व्यक्ति को भारी पड़ गई. हुआ हूं कि युवक ने पहले अपनी कार से दूसरी कार के टक्कर मार दी. जब कार मालिक ने विरोध किया तो युवक ने दबंगई दिखाते हुए उसकी कार के शीशे फोड़ (Man broke the glasses of car on protes) दिए. इस दौरान वहां जमा हुई भीड़ तमाशबीन बनी रही.
जानकारी के अनुसार, ब्यावर के सूरजपोल इलाके के बाजार में सरेआम ये घटना हुई. पीड़ित दीपक जैन श्री सीमेंट फैक्ट्री में काम करता है. वह अपनी नैनो कार से बाजार जा रहा था. इस दौरान सामने से आ रही दूसरी कार ने नैनो कार को टक्कर मार दी. दीपक ने जब कार चालक का विरोध किया तो दबंग कार चालक ने बहसबाजी शुरू कर दी. वह उल्टे दीपक को ही डांटने फटकारने लगा.