किशनगढ़ होते हुए अजमेर पहुंचेगी यात्रा अजमेर. भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा गुरुवार को अजमेर आएगी. पहले किशनगढ़ और उसके बाद देर शाम परिवर्तन यात्रा अजमेर पहुंचेगी. यहां केसरगंज पर जनसभा का भी आयोजन होगा, जिसमें महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राजस्थान सह प्रभारी विजया रहाटकर जनसभा को संबोधित करेंगी. बीजेपी के शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि परिवर्तन संकल्प यात्रा के स्वागत और जन सभा की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है.
परंपरागत तरीके से होगा स्वागत :रमेश सोनी ने बताया कि परिवर्तन संकल्प यात्रा कांग्रेस की नकारा निकम्मी सरकार के खिलाफ बीजेपी प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर निकालने का अभियान छेड़ा हुआ है. 14 सितंबर को किशनगढ़ से होते हुए यात्रा अजमेर शहर में शाम 6 बजे प्रवेश करेगी. शहर की मुख्य सीमा से लेकर जनसभा स्थल तक परिवर्तन संकल्प यात्रा का विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से परंपरागत तरीके से स्वागत होगा.
पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023 : सतीश पूनिया बोले- कांग्रेस में गुटबाजी नहीं होती तो सचिन पायलट होते प्रदेश के मुख्यमंत्री
यात्रा कांग्रेस के ताबूत में अंतिम कील :उन्होंने कहा कि 2 सितंबर को प्रदेश के चार स्थानों से परिवर्तन संकल्प यात्रा शुरू हुई थी. इनमें सवाई माधोपुर के रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेश मंदिर, बेणेश्वर धाम, रामदेवरा और गोगामेड़ी धाम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अजमेर में केसरगंज में होने वाली सभा के सफल आयोजन के लिए बीजेपी के कार्यकर्त्ता जनता के बीच जा रहे हैं और पीले चावल बांटकर आमजन को आमंत्रित कर रहे हैं. परिवर्तन संकल्प यात्रा कांग्रेस के ताबूत में अंतिम कील होगी. प्रदेश की जनता ने कांग्रेस सरकार को विदाई देने का मन बना लिया है. 18 बार पेपर लीक के मामले हुए, जिसमें प्रदेश के बेरोजगार युवा आहत हुए. किसानों से कर्ज माफी का वादा करके छलावा किया गया.
जनता कांग्रेस से त्रस्त है :अजमेर प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कांग्रेस ने जनता को धोखे में रख कर टूटी-फूटी सरकार बनाई. गहलोत का ज्यादातर समय कुर्सी बचाने में रहा. गहलोत और पायलट के बीच सत्ता संघर्ष जारी रहा. अब कांग्रेस सरकार के मंत्री-विधायक खुद खिलाफत करने लगे हैं. कांग्रेस ने किसान, युवा समेत हर वर्ग से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया. जनता कांग्रेस से त्रस्त है. जनता समर्थन लेकर बीजेपी कांग्रेस को चुनाव में करारा जवाब देगी.