राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर पहुंच महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों ने की जियारत, पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर के भी किए दर्शन - महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक जयपुर

जयपुर पहुंचे महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों में से 9 विधायकों ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की जियारत की और आस्ताना शरीफ पर चादर पेश की. जिसके बाद पुष्कर ब्रह्मा मंदिर में भी दर्शन किए.

Maharashtra Congress MLA Jaipur

By

Published : Nov 11, 2019, 9:26 AM IST

अजमेर.महाराष्ट्र में भाजपा और शिव सेना के बीच सरकार बनाने को लेकर जारी गतिरोध के बीच गत दिनों जयपुर पहुंचे कांग्रेस विधायकों में से 9 विधायकों ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की जियारत की और आस्ताना शरीफ पर चादर पेश की. जिसके बाद पुष्कर ब्रह्मा मंदिर में भी दर्शन किए.

ख्वाजा गरीब नवाज के दर पहुंचे महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों ने की जियारत

बताया जा रहा है कि सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़ों के खेल में कांग्रेसी विधायकों से सांठगांठ की आशंका को देखते हुए पार्टी ने महाराष्ट्र में चुने गए अपने 44 विधायकों को जयपुर भेजा है. भाजपा और शिव सेना के बीच सियासी खींचतान को देखते हुए सरकार बनाने के लिए कांग्रेसी विधायकों की भूमिका काफी अहम मानी जा रही है. वहीं इस सबके बीच कांग्रेस के करीब 9 विधायक अजमेर दरगाह की जियारत करने पहुंचे.

पढ़ें- जयपुर में घूमते दिखे महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक, मीडिया से बनाए रखी दूरी

महाराष्ट्र के विधायकों ने यहां चादर चढ़ाकर अकीदत के फूल पेश किए. जिनमें से कुछ विधायकों को स्थानीय कांग्रेस नेता गुलाम मुस्तफा चिश्ती ने जियारत कराई. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी. वहीं सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस की भूमिका के सवाल पर विधायकों ने चुप्पी साधे रखी. वहीं दरगाह जियारत के बाद वे पुष्कर ब्रह्मा मंदिर के लिए रवाना हो गए. जहां उन्होंने ब्रह्मा मंदिर के भी दर्शन किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details