राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर : युवक-युवती ने खाया जहर, जेएलएन अस्पताल में उपचार जारी - पुलिस

पुष्कर पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक और युवती के विषाक्त पदार्थ का सेवन करने की घटना सामने आई है. वहीं दोनों का अजमेर के जेएलएन अस्पताल में उपचार चल रहा है. जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. वहीं इस मामले में जांच की जा रही है.

युवक-युवती ने खाया जहर, जेएलएन अस्पताल में उपचार जारी

By

Published : Jun 13, 2019, 12:27 AM IST

अजमेर. शहर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में बुधवार को एक युवक और युवती को कुछ ग्रामीण तड़पती अवस्था में लेकर पहुंचे. ग्रामीणों ने युवक और युवती को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

युवक-युवती ने खाया जहर, जेएलएन अस्पताल में उपचार जारी

जानकारी के अनुसार पुष्कर के गनाहेड़ा की निवासी एक युवती और पुष्कर निवासी एक युवक ने जूठा की ढाणी गनाहेड़ा की स्कूल के बाहर फिनाइल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने बताया कि देर रात में युवक और युवती ने एक साथ स्कूल के बाहर फिनाइल का सेवन कर लिया था.

सुबह जब कुछ ग्रामीण वहां से गुजर रहे थे, तब दोनों को वहीं तड़पते हुए देखा और अचेत अवस्था में दोनों को पुष्कर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अब दोनों की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें अजमेर के जेएलएन अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है. जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details