राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेड़ पर लटककर प्रेमी युगल ने की आत्महत्या...तीन दिन से थे लापता - Lover couple commits suicide

ब्यावर के सदर थाना क्षेत्र के थल का बाडिया स्थित अम्बा की दांती की पहाडियों में एक प्रेमी युगल के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जहां दोनों ने पेड़ पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

Lover couple commits suicide , प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 12, 2019, 4:49 PM IST

ब्यावर (अजमेर). जिले के सदर थाना क्षेत्र के थल का बाडिया स्थित अम्बा की दांती के पहाडियों में सोमवार को एक प्रेमी जोड़े के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जहां प्रेमी युगल का शव पेड़ पर लटका मिला. सूचना के बाद पहुंची सदर थाना पुलिस ने घटना का मौका-मुआयना करते हुए ग्रामीणों की सहायता से दोनों शवों को फंदो से नीचे उतरवाया और शवों को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मोरचरी में पहुंचाया.

पेड़ पर लटककर प्रेमी युगल ने की आत्महत्या...तीन दिन से थे लापता

पढ़ें-बारां: 10 हजार रुपए रिश्वत के साथ कांस्टेबल रंगे हाथों चढ़ा ACB के हत्थे

जहां पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए. वहीं लड़के की पहचान ग्राम पंचायत झाक कूंपा की बावड़ी निवासी अनवर पुत्र शकूर के रूप में हुई है. जबकि लड़की सोमलपुर निवासी बताई जा रही है. बता दे कि लड़का और लड़की तीन दिन पहले से घर से लापता थे. हालाकि, सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details