अजमेर. किशनगढ़ में सोमवार को आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव बैंक में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. मुख्य बाजार स्थित बैंक में लुटेरा पैदल पहुंचा और पिस्तौल के बल पर कैशियर से लाखों रुपए लूटकर फरार हो गया. कैशियर मुकेश सेवदा ने बताया कि बदमाश ने पहले पिस्टल दिखाकर तीन लोगों को लॉकर रूम में बंद कर दिया और फिर बैग में 5 लाख 40 हजार रुपए की नगदी डालकर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही मदनगंज थाना पुलिस और एडिशनल एसपी वैभव शर्मा पुलिस उपाधीक्षक लोकेंद्र सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. कैशियर मुकेश सेवदा ने बताया कि बदमाश ने पहले पिस्टल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि लुटेरे ने बैंक में अंदर आने के बाद गाली गलौज किया. साथ ही धक्का-मुक्की भी की.
पढ़ें:Theft case in Jhalawar: चोर उड़ा ले गए 7 लाख की नकदी, 5 तोला आभूषण
10 में लूट को दिया अंजाम: बदमाश ने पूरी घटना को करीब 10 मिनट में अंजाम दिया और बैंक मैनेजर की बाइक लेकर फरार हो गया. पुलिस के अनुसार, बदमाश ने 5 लाख 40 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस और एफएसएल की टीम ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में एडिशनल एसपी ग्रामीण वैभव शर्मा की मॉनिटरिंग में पुलिस की 5 टीमों का गठन किया गया. साथ ही साइबर सेल को भी एक्टिव किया है.
पढ़ें:Theft in Jewellery shop: बारां में ज्वेलरी शॉप से करीब एक करोड़ का माल ले उड़े चोर, CCTV में कैद हुई घटना
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही: पुलिस की टीमें आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस के अनुसार, नकाब पहने बैंक आए एक बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी में नकाबपोश बदमाश एक ग्राहक के निकलते ही अंदर आता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने मैनेजर और कैशियर के बयान दर्ज किए है. साथ ही पुलिस की जांच के दायरे में आए बैंक कार्मिकों अलग-अलग पूछताछ करेगी.