अजमेर.जिले के किशनगढ़ सिलोरा हाईवे क्षेत्र स्थित रीको इंडस्ट्रियल एरिया में रसद विभाग की टीम ने मंगलवार रात को बड़ी कार्रवाई की. डीएसओ विनय कुमार के नेतृत्व में अवैध पेट्रोलियम पदार्थ का जखीरा पकड़ा गया. वहीं, देर रात शुरू हुई कर्रवाई सुबह तक चली. दरअसल, मंगलवार रात को रसद विभाग की टीम ने सिलोरा रीको इंड्रस्ट्रियल एरिया स्थित भवानी ऑयल केमिकल फैक्ट्री में दबिश दी. टीम ने मौके से करीब 12 हजार लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया. बताया गया कि करीब 60 ड्रमों में अवैध पेट्रोलियम पदार्थ भरा हुआ था, जिसे जब्त कर लिया गया है. कार्रवाई के दौरान किशनगढ़ थाना पुलिस जाप्ता मौजूद रहा. हालांकि, फैक्ट्री संचालक गोकुल सिंह टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.
वहीं, कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचे ऑयल कंपनी के सेल्स मैनेजर ने पेट्रोलियम पदार्थ के सैंपल ले लिए हैं. डीएसओ विनय कुमार शर्मा ने बताया कि यहां अवैध पेट्रोलियम का अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा था. ऐसे मंगलवार रात को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई. बता दें कि कुछ दिनों पहले भी डीएसओ विनय कुमार शर्मा के नेतृत्व में 25 हजार लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया गया था. वहीं, नसीराबाद के ककलाना में 17 हजार लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ और मांगलियावास क्षेत्र में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का बड़ा अवैध कारोबार पकड़ा गया था.