भिनाय (अजमेर). जिले के भिनाय उपखंड के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को फिर टिड्डियों का दल पहुंचा. जिसके बाद किसानों ने अपने-अपने तरीकों से टिड्डियों को अपने क्षेत्र से भगाने का प्रयास किया.
इधर, उपखंड अधिकारी संजू मीणा भी लगातार क्षेत्र के दौरे पर अलर्ट रहते हुए क्षेत्र में अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए. ग्राम पंचायत बांदानवाड़ा, देवरिया, पडांगा, कराटी, कुम्हारिया, सहित करीब एक दर्जन ग्राम पंचायतों में रात से ही टिड्डियों ने अपना डेरा जमा रखा है. ग्रामीण क्षेत्रों में टिड्डी दल के आने से प्रशासन के साथ-साथ किसानों को दोहरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ेंःपाली के जैतारण में एक बार फिर पहुंचा टिड्डी दल, लोगों ने कुछ इस तरह किया फसलों का बचाव