राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर के भिनाय में टिड्डी अटैक, फसल चौपट होने से बढ़ी किसानों की मुश्किलें - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

टिड्डी दल का आतंक पूरे राजस्थान में है. प्रदेश का हर जिला इससे अछूता नहीं है. शुक्रवार को अजमेर के भिनाय उपखंड के कई क्षेत्रों में टिड्डियों का दल पहुंचा. जिसके बाद किसानों ने टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया.

अजमेर न्यूज, ajmer news, अजमेर में टिड्डी अटैक, locust attack in ajmer
अजमेर के भिनाय में टिड्डी अटैक

By

Published : Jun 12, 2020, 4:56 PM IST

भिनाय (अजमेर). जिले के भिनाय उपखंड के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को फिर टिड्डियों का दल पहुंचा. जिसके बाद किसानों ने अपने-अपने तरीकों से टिड्डियों को अपने क्षेत्र से भगाने का प्रयास किया.

अजमेर के भिनाय में टिड्डी अटैक

इधर, उपखंड अधिकारी संजू मीणा भी लगातार क्षेत्र के दौरे पर अलर्ट रहते हुए क्षेत्र में अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए. ग्राम पंचायत बांदानवाड़ा, देवरिया, पडांगा, कराटी, कुम्हारिया, सहित करीब एक दर्जन ग्राम पंचायतों में रात से ही टिड्डियों ने अपना डेरा जमा रखा है. ग्रामीण क्षेत्रों में टिड्डी दल के आने से प्रशासन के साथ-साथ किसानों को दोहरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ेंःपाली के जैतारण में एक बार फिर पहुंचा टिड्डी दल, लोगों ने कुछ इस तरह किया फसलों का बचाव

पूरे क्षेत्र में टिड्डी के आने के कारण ग्रामीणों ने अपने-अपने स्तर पर इन्हें भगाने के जतन किए. पहले कोरोना वायरस ने प्रशासन और ग्रामीणजनों की नींद उड़ा रखी है. अब टिड्डी दलों ने भी दस्तक देकर आग में घी का काम किया है. गांवों के खेतों में टिड्डियों के आतंक ने पूरी फसलों को चौपट कर दिया. इसको लेकर किसान परेशान नजर आ रहे हैं.

अजमेर के केकड़ी में भी टिड्डियों के दल का आतंक, फसलों को किया नष्ट...

अजमेर के केकड़ी में मंगलवार को टिड्डी दल ने हमला कर दिया. टिड्डियों ने आस पास के इलाकों में खेतों में फसलों को नष्ट कर दिया. किसानों ने इन्हें भगाने के लिए कई प्रयास किए. वहीं, टिड्डी हमले की सूचना पर कृषि विभाग के अधिकारी भी मुस्तैद हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details