अजमेर.शहर में नई शिक्षा नीति व कृषि विधेयक और बेरोजगारी के विरोध में एनएसयूआई ने पीएम नरेंद्र मोदी को पाती भेजने का अभियान चलाया है. बता दें कि प्रदेश से 1 लाख और अजमेर जिले से 1 हजार चिट्ठियां प्रधानमंत्री को भेजी जाएंगी. खास बात यह कि एनएसयूआई ने अपने अभियान की शुरुआत डाक दिवस से की है. जिसमें एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रधानमंत्री को चिट्ठियां लिखकर नई शिक्षा नीति व कृषि विधेयक का विरोध किया है
गांधी भवन चौराहे से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अजमेर में पीएम नरेंद्र मोदी को नई शिक्षा नीति, कृषि विधेयक 2020 और बेरोजगारी के विरोध में जिले में प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखने के अभियान की शुरुआत की गई है. एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष नवीन सोनी ने बताया कि चिट्ठी के माध्यम से कार्यकर्ता और विद्यार्थी प्रधानमंत्री से नई शिक्षा नीति में सुधार करने व कृषि विधेयक में किसानों के हित को देखते हुए संशोधन करने और देश में दो करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के वादे को पूरा करने के लिए आग्रह किया है.