राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में वामपंथी मोर्चा ने जताया CAA का विरोध, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - ajmer News

नागरिकता संशोधन एक्ट 2019 को लेकर अब अजमेर में वामपंथी जनवादी मोर्चा ने विरोध शुरू कर दिया है. मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.

CAA का अजमेर में विरोध, CAA opposes in Ajmer
CAA का अजमेर में विरोध, CAA opposes in Ajmer

By

Published : Dec 19, 2019, 7:27 PM IST

अजमेर. नागरिकता संशोधन एक्ट 2019 को लेकर हो रहा विरोध अब अजमेर भी पहुंच गया है. जिले में गुरुवार को वामपंथी जनवादी मोर्चा ने इस एक्ट का विरोध जताया है. मोर्चा के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर अधिनियम को वापस लेने की मांग की है.

वामपंथी मोर्चा ने जताया CAA का विरोध

नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध कर रहे वामपंथी समर्थकों का कहना है कि देश में कई गंभीर समस्याएं हैं. जिनसे ध्यान भटकाने के लिए नागरिक संशोधन अधिनियम को केंद्र सरकार लेकर आई है. उनका आरोप है कि केंद्र सरकार हिंदू मुस्लिम के नाम पर लोगों को बांटना चाहती है.

पढ़ें-विरोध के बावजूद बोली भाजपा- NRC और CAA दोनों लागू किए जाएंगे

केंद्र सरकार से देश की समस्याएं नहीं सुलझ रही है. इसलिए नए-नए कानून लाकर देश की जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है. सीपीआईएम के जिलाध्यक्ष केडी शर्मा ने कहा कि अधिनियम होने के बाद देश में जगह-जगह सांप्रदायिकता फैल रही है, कई जगह हिंसा भड़क रही है. उन्होंने कहा कि आजादी की जंग लड़कर देश को अखंड भारत बनाने में सभी समाज ने अपना योगदान दिया है.

जबकि, बीजेपी का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा है. उन्हें समझना चाहिए कि देश को अखंड रखना सभी का दायित्व है. शर्मा ने कहा कि देश के राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को पत्र सौंपकर मांग की गई है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को वापस लिया जाए और सरकार आमजन के मुद्दों को सुलझाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details