अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग में पंचकर्म एवं शल्य तंत्र विषय के लेक्चरर पदों के लिए संवीक्षा परीक्षा 2021 के तहत पात्रता की जांच के लिए अभ्यर्थियों की वैचारिक सूची जारी की गई (List of candidates for document verification out) है. साक्षात्कार के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के बाद जारी की जाएगी. इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है.
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग की ओर से इन पदों पर सीधी भर्ती से चयन के लिए संवीक्षा परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर, 2021 को किया गया था. परीक्षा के बाद पंचकर्म विषय के 6 अभ्यर्थियों और शल्य तंत्र विषय के 7 अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच विचार के लिए इस सूची में अस्थाई रूप से शामिल किया गया है. हाईकोर्ट में दायर याचिका के साथ मार्च के अंतरिम आदेश की पालना में परिणाम याचिका में अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा.