अजमेर. जिले में केरल के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का व्याख्यान 19 सितंबर को जवाहर रंगमंच पर होगा. खान अध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के विवेकानंद शिला स्मारक के 50 वे वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर एक भारत विजयी भारत संपर्क अभियान के दौरान मनाए जाने वाले विश्व बंधुत्व दिवस पर संबोधित करेंगे.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का 19 सितंबर को व्याख्यान विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख डॉ स्वतंत्र कुमार शर्मा ने बताया कि महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के योग विभाग के छात्रों की ओर से सामाजिक समरसता आज की आवश्यकता विषय पर लघु नाटिका का प्रस्तुतीकरण भी होगा.
पढ़ें- अजमेरः गांधी सनातन सत्य विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 18 से 19 सितंबर तक, देश विदेश से जुड़ेंगे विद्वान
साथ ही उन्होंने बताया कि विवेकानंद केंद्र की ओर से विश्व बंधुत्व दिवस स्वामी विवेकानंद के शिकागो धर्म सम्मेलन में भारत के वेदांत के संबंध में दिए गए विश्व को संदेश के दिवस के रूप में मनाता है. इस अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की ओर से विवेकानंद केंद्र की उपाध्यक्ष पदम श्री निवेदिता भिड़े की लिखित पुस्तक हमारे शाश्वत प्रेरणा स्त्रोत का विमोचन भी किया जाएगा.
पुस्तक में विवेकानंद केंद्र के संस्थापक एकनाथ की ओर स्वामी विवेकानंद के 100 वर्ष पूर्ण होने पर कन्याकुमारी शीला पर स्मारक बनाने की विजय गाथा के रूप में संक्षिप्त वर्णन किया गया है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अजमेर नगर निगम के मेयर धर्मेंद्र गहलोत विशिष्ट अतिथि और कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेकानंद केंद्र के प्रांत प्रमुख भगवान सिंह करेंगे.