राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CBSE: 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 17 जुलाई से, आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून - दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षा 17 जुलाई से

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 17 जुलाई से प्रारम्भ होगी. इसके आवेदन गुरुवार से शुरू हो गए.

Last date of CBSE compartment exam 2023, know details
CBSE: 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 17 जुलाई से, आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून

By

Published : Jun 1, 2023, 4:34 PM IST

अजमेर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षा 17 जुलाई से शुरू होगी. बोर्ड के अनुसार कक्षा बारहवीं के सभी विषयां की पूरक परीक्षा एक ही दिन में पूरी होगी. वहीं दसवीं की विषयवार परीक्षा 1 हफ्ते तक चलेगी. पूरक परीक्षा के लिए आवेदन गुरुवार से 15 जून तक किए जा सकते हैं. 16 और 17 जून तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकता है. बोर्ड ने पूरक परीक्षा की समय सारणी भी जारी की है.

सीबीएसई ने पूरक परीक्षा के लिए समय सारणी जारी कर दी है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा 17 जुलाई से शुरू होगी. 12वीं विषय के विद्यार्थी एक ही दिन 17 जुलाई को पूरक परीक्षा दे सकेंगे. जबकि दसवीं के विद्यार्थियों की पूरक परीक्षा 17 जुलाई से शुरू होगी, जो 1 हफ्ते तक चलेगी. इसके लिए बोर्ड ने शुल्क निर्धारित किया है. पूरक परीक्षा के लिए आवेदन 15 जून से शुरू होंगे. प्रत्येक विषय के लिए 300 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं भारत के बाहर के स्कूलों को 2 हजार रुपए प्रति विषय का भुगतान करना होगा. 16 से 17 जून के बीच भुगतान करने वाले विद्यार्थियों को 2 हजार रुपए का विलंब शुल्क देना होगा.

पढ़ेंः10th-12th Supplementry exams : पूरक परीक्षा के लिए सामान्य शुल्क के साथ आज आवेदन की अंतिम तिथि

यूं करे आवेदन :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट बइेम.दपब.पद पर दसवीं और बारहवीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 पर विद्यार्थी लिंक पर क्लिक करें. यहां से हार्ड कॉपी को डाउनलोड करें.

दसवीं पूरक परीक्षा की यह समय सारणीः

  1. सोमवार 17 जुलाई को सुबह 10ः30 से 1ः30 बजे तक मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड और मैथमेटिक्स बेसिक की परीक्षा होगी.
  2. मंगलवार 18 जुलाई को सुबह 10ः30 से 1ः30 तक अंग्रेजी ( लैंग्वेज और लिटरेचर ) की परीक्षा होगी.
  3. बुधवार 19 जुलाई को 10ः30 से 1ः30 तक हिंदी कोर्स ए और हिंदी कोर्स बी की परीक्षा होगी.
  4. गुरुवार 20 जुलाई को 10ः30 से 1ः30 तक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी.
  5. शुक्रवार 21 जुलाई को उर्दू कोर्स ए, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलुगू, मराठी, गुजराती, मणिपुरी, मलयालम, उड़िया, असामिस, कन्नड़, अरेबिक, तिब्बतन, फ्रेंच, जर्मन, नेपाली, लेपचा, होम साइंस, स्पेनिश, तामांग, उर्दू कोर्स बी, हिंदुस्तानी म्यूजिक, कंप्यूटर एप्लीकेशन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी.
  6. शनिवार 22 जुलाई को 10ः30 से 1ः30 बजे सोशल साइंस की पूरक परीक्षा होगी.

12वीं कक्षा की पूरक परीक्षा की समय सारणीःसोमवार 17 जुलाई को इंग्लिश इलेक्टिव, हिंदी इलेक्टिव, उर्दू इलेक्टिव, संस्कृत इलेक्टिव, इतिहास, पोलिटिकल साइंस, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, सोशलॉजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, इंजी, ग्राफिक्स, फिजिकल एजुकेशन, बिजनेस स्टडीज, एकाउंटेंसी, होम साइंस, इनफॉर्मेटिक प्रेक् ( न्यू ), एंटरप्रेन्योरशिप, लीगल स्टडीज, नेशनल कैडेट कॉर्प्स ( एनसीसी ), कंप्यूटर साइंस ( न्यू ) पंजाबी, बंगाली, तेलुगू, मलयालम, उड़िया, फ्रेंच, जर्मन, नेपाली, लीम्बो, जापानीस, अप्लाइड मैथमेटिक्स, इंग्लिश कोर, हिंदी कोर, उर्दू कोर, संस्कृत कोर, रिटेल, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, वेब एप्लीकेशन, आटोमोटिव, फाइनेंशियल मार्केट मैनेजमेंट, टूरिज्म, एग्रीकल्चर विषय की पूरक परीक्षा होगी.

पढ़ेंःअजमेर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षा शुरू

इसके अलावा इस दिन ही फूड प्रोडक्शन, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस, बैंकिंग, मार्केटिंग, हेल्थ केयर, इंश्योरेंस, हॉर्टिकल्चर, थाइपोग्राफी एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन, जियोस्पतियल टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी, टैक्सेशन, कॉस्ट अकाउंटिंग, फूड प्रोसीडियूरिज एंड प्रैक्टिसेज, शॉर्ट हैंड इंग्लिश, शॉर्ट हैंड हिंदी, टैक्सटाइल डिजाइन, सेल्समैनशिप, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, फूड न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स, मास मीडिया स्टडीज, लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस, फैशन स्टडीज की परीक्षा होगी.

17 जुलाई को ही 10ः30 से 12ः30 बजे तक हिंदी म्यूजिक वोकल, हिंदी म्यूजिक मिल आईएनएस, हिंदी ( चमत. पदे ), पेंटिंग, स्कल्पचर, एप/कमर्शियल आर्ट, कथक डांस, भरतनाट्यम डांस, उड़ीसी डांस, योगा, अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पूरक परीक्षा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details