अजमेर.जिले के कोटडा क्षेत्र में स्थित वीर तेजाजी मंदिर की जमीन पर भू माफियाओं ने अतिक्रमण कर लिया है. जिस वजह से वीर तेजाजी का मेला भरने में काफी दिक्कतें आ रही है. मंदिर समिति के पदाधिकारियों और क्षेत्र के लोगों ने जिला कलेक्टर से मंदिर की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की है. कोटडा में स्थित वीर तेजाजी के थानक पर वर्षों से मेला भरता आया है. मंदिर के इस जमीन पर हर साल मेला लगता है.
ये पढ़ें:अजमेर: पूर्व पीसीसी सचिव राजेश टंडन का आमरण अनशन जारी, टेम्पो यूनियन ने भी दिया समर्थन
बता दें कि 2002 में यह जमीन एक दान दाता ने मंदिर को दिया था. इसके बाद से ही तेजाजी का मेला लगाने के लिए इस जमीन का उपयोग होता आया है. लेकिन वीर तेजाजी मंदिर समिति के पदाधिकारी और क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि मंदिर को दान में मिली जमीन पर भू माफियाओं की नजर है. भू माफियाओं ने जमीन पर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है.