ब्यावर (अजमेर) . राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय स्थित लैब में गुरूवार को अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन संघ ब्यावर की कार्यकारिणी के सदस्यों की ओर से काली पट्टी बांध कर सांकेतिक विरोध किया गया. मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र चैरोटिया ने बताया की बैठक में कोरोना महामारी के विरुद्ध युद्ध में लैब टेक्नीशियन संवर्ग की ओर से सर्वाधिक जोखिम पूर्ण कार्य किया गया और इस महामारी में शहीद हुए संवर्ग के योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी गई.
इस दौरान उन्होंने कहा कि संगठन की लंबित मांगे हैं, जिनमें से ग्रेड पे 4200 और भत्तों पर सुनवाई न होने और वर्तमान में पदोन्नति पश्चात पदस्थापन पर मांगे गए ऑप्शन फॉर्म में रिक्त स्थान के चयन के बावजूद भी पदोन्नत कार्मिकों को अन्यत्र पदस्थापन करना, कोरोना योद्धाओं की तौहीन है. यह प्रताड़ना की श्रेणी में आता है. कोविड-19 कार्यक्रम में घोषित एक बारीय प्रोत्साहन राशि 2500 रूपये एंट्री की राशि 500 रूपये प्रतिमाह ना मिलना और पदोन्नति जैसी प्रक्रिया समय पर पूरी ना करना, प्रक्रियाधीन भर्ती मे देरी करना व चिकित्सा संस्थानों की क्रमोन्नति पर पदों को बढ़ाने की बजाय कटौती की जा रही है. जिसका सभी लैब टेक्नीशियन की ओर से विरोध किया गया. इस दौरान चोरोटिया ने बताया कि लैब टेक्नीशियन संवर्ग की ओर से मार्च 2020 से वर्तमान तक पूरे प्रदेश भर में अब तक कोरोना के 40 लाख से अधिक मरीजों की कोविड-19 सैंपलिंग की जांच की जा चुकी है. आज भी लैब टेक्नीशियन रूटीन जांचों के अलावा कोविड सैंपलिंग और जांच में पूर्ण रूप से समर्पित होकर अपना दायित्व निभा रहे हैं.
ब्यावर संगठन ने सभी मुद्दों पर सरकार से सकारात्मक निर्णय की मांग की है. लैब टेक्नीशियन ने महामारी के दौर में अपनी क्षमताओं से अधिक बिना अवकाश लिए कार्य सम्पादन किया है और अब गेंद सरकार के पाले में है कि राज्य सरकार संगठन की मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर पूर्ण करे.
ब्यावर तहसीलदार को नाईकलां ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
ब्यावर के नाईकलां ग्राम के ग्रामीणों ने ब्यावर तहसीलदार को एक ज्ञापन दिया. ग्रामिणों ने तहसीलदार को दिये गए ज्ञापन में सरकारी स्कूल की भूमि को अतिक्रमणमुक्त करवाने की मागं की है. जवाजा पंचायत समिति की नाईकलां ग्राम पंचायत में सरकारी स्कूल की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर उस पर अतिक्रमण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. विद्यालय भूमि पर किए गए अवैध कब्जे और अतिक्रमण को लेकर गुरुवार को नाईकलां के ग्रामीणों ने तहसीलदार को एक ज्ञापन देकर स्कूल की भूमि को अतिक्रमणमुक्त करवाने की मांग की है.