अजमेर. खाद्य वस्तुओं के भाव बढ़ने के साथ ही सब्जियों के आसमान छूते भावों ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. महंगाई के दौर में किचन को मैनेज करने में गृहणियों को काफी परेशानी हो रही है. गृहणियों का कहना है कि स्वास्थ्य के लिए सब्जियां जरूरी है. खासकर बच्चों को तो सब्जी आवश्यक है मगर सब्जियों के बढ़ते दामों से किचन का बजट मैनेज करने के चक्कर में दूसरे खर्चों में कटौती करनी पड़ती है.
गृहणी मधु छत्री का कहना है कि सब्जियों के भाव ऐसे ही बड़े रहे तो काफी मुश्किल हो जाएगी वहीं दूसरी गृहणी रचना तिवाड़ी ने कहा कि हम जैसे मिडल क्लास फैमिली सब्जी के बढ़े दामों को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं तो गरीब वर्ग के लोग कैसे महंगी सब्जियां खरीद पा रहे होंगे.सब्जी मंडी में सब्जी की अच्छी आवाज है लेकिन सब्जियां महंगी होने से खरीदारों की संख्या कम हो गई है