राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: किशनगढ़ में जयपुर हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग...ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान - fire in truck kishangarh

किशनगढ़ में जयपुर रोड हाईवे क्षेत्र पर चलते ट्रक में आग लग गयी. ड्राइवर ने ट्रक को सर्विस रोड़ में खड़ा कर ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई वरना बड़ा हादसा हो सकता था. ग्रामीणों व दमकल की मदद से आग पर काबू पाया.

fire in truck kishangarh, ट्रक में आग किशनगढ़

By

Published : Aug 27, 2019, 2:40 AM IST

किशनगढ़(अजमेर).जयपुर रोड हाईवे क्षेत्र नोहरिया बालाजी मंदिर के सामने चलते ट्रक में आग लग गई. आग लगने से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को सर्विस रोड में खड़ा कर ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था.

आग लगने से ट्रक धूं-धूं कर जलने लगा. समय रहते ड्राइवर को आग लगने की भनक लग गई और उसने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए जलते ट्रक को सड़क की साइड में खड़ा कर ट्रक से कूद गया. पूरा ट्रक 10 मिनट में जलकर राख हो गया. जलते ट्रक को देख मौके पर ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों की भीड़ लग गयी.

जयपुर हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग

पढ़ें- कोटा विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव स्थगित, ये है मामला

सूचना पर जीवीके से अग्निशमन मौके पर पहुंची. ग्रामीणों व दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. सूचना पर बांदरसिंदरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से भीड़ को हटाकर ट्रैफिक को सुचारू करवाया. बांदरसिंदरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ट्रक दिल्ली से कंपनी का माल लेकर गुजरात जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details