राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किशनगढ़ : जोगियाना गांव में लगी आग, जिंदा जली गाय...15 ट्रॉली चारा भी जला - Cow burnt by fire

अजमेर के किशनगढ़ के अराई क्षेत्र के गुजरवाड़ा जोगियान गांव में भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक गाय जिंदा जल गई. साथ ही लगभग 15 ट्रॉली चारा भी जलकर राख हो गया.

Kishangarh Jogiana village fire,  Fire in ajmer,  Cow burnt by fire
जोगियाना गांव में लगी आग

By

Published : Mar 29, 2021, 10:18 PM IST

अजमेर.किशनगढ़ के अराई क्षेत्र के गुजरवाड़ा जोगियान गांव में भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक गाय जिंदा जल गई. साथ ही लगभग 15 ट्रॉली चारा भी जलकर राख हो गया.

किशनगढ़ के अराई पंचायत समिति के गुजरवाड़ा जोगियान गांव में रामनिवास और लाला बैरवा के बाड़े में अचानक आग लग जाने से बाड़े में बंधी हुई एक गाय जिंदा जल गई. वहीं लगभग 15 ट्रॉली चारा और लकड़ियां भी जलकर राख हो गई.

पढ़ें- डूंगरपुर के साबला के जंगलों में लगी भीषण आग, 8 घंटे बाद भी नहीं पाया जा सका काबू

घटना की सूचना मिलने पर बोराड़ा थानाधिकारी गुमान सिंह और झिरोता सरपंच सीता देवी कासीर सरपंच भागचंद चौधरी मौके पर पहुंचे और दमकल बुलाई. आग की सूचना आसपास के गांव बंथली, कासीर झिरोता, झिरोता आदि गांवों में मिलने पर ग्रामीणों ने टैंकर और जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचे और किशनगढ़ और सरवाड़ से पहुंची दमकल की गाड़ियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details