अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट अजमेर.हनुमानगढ़ सदर थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की को अगवा कर अजमेर पहुंचे युवक को एक ऑटो चालक की मदद से अजमेर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद अजमेर के एसपी ने पुलिस की मदद करने वाले ऑटो चालक को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया. अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि शुक्रवार रात को एक लड़का और लड़की बस से उतरे थे और कमरा लेने के लिए वो एक ऑटो चालक से बात की. हालांकि, इससे पहले ही हनुमानगढ़ पुलिस की सूचना पर दोनों की फोटो बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत पुलिस के मुखबिरों को भेज दी गई थी.
ऐसे में ऑटो चालक ने दोनों को पहचान लिया. इसके बाद उसने इनकी सूचना रात्रि गश्त कर रही सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम को दी. अजमेर की लोहाखान निवासी ऑटो चालक जाकिर हुसैन की सजगता से दोनों को पकड़ लिया गया. पकड़े गए युवक की शिनाख्त हनुमानगढ़ सदर थाना क्षेत्र के डबलीराटान निवासी सलमान खान के रूप में हुई है. जबकि लड़की नाबालिग बताई जा रही है. देर रात अपहृत लड़की और आरोपी सलमान को 143/2023 धारा 363 और 84 जेजे एक्ट के तहत दस्तयाब कर उन्हें हनुमानगढ़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.
एसपी ने की ऑटो चालक की प्रशंसा - एसपी चुनाराम जाट ने कहा कि पुलिस और जनता के सहयोग का यह उत्कृष्ट उदाहरण है. ऑटो चालक जाकिर हुसैन के सहयोग से अपहृत नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया जा सका. यह वाकई में काबिले तारीफ है. बस स्टैंड पर रात में ऑटो चलाने वाले जाकिर हुसैन को पुलिस की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया. एसपी चुनाराम जाट ने आमजन से भी अपील की, कि अपने आसपास के क्षेत्र में यदि किसी भी तरह की अवांछित और आपराधिक गतिविधियां होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें.
अजमेर पुलिस ने किया ऑटो चालक का सम्मान इसे भी पढ़ें - Alwar Firing: पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, पेट्रोल पंप के कर्मचारी को लगी गोली
हनुमानगढ़ सदर पुलिस थाने का घेराव -नाबालिग लड़की के अपहरण के बाद परिजनों के साथ ही भारी संख्या में स्थानीय लोग थाने आ पहुंचे और थाने का घेराव करने के बाद वहीं धरने पर बैठ गए थे. हनुमानगढ़ एसपी सुधीर चौधरी लगातार प्रकरण में मॉनिटरिंग कर रहे थे. अपहृत नाबालिग लड़की और आरोपी सलमान की तस्वीरें भी सभी पुलिस स्टेशनों को जारी कर दी गई थी. उन तस्वीर को सिविल लाइंस थाना प्रभारी दलबीर सिंह बस स्टैंड, ऑटो यूनियन के माध्यम से सभी ऑटो चालकों को सोशल मीडिया के माध्यम से उनके मोबाइल पर भेजवा दिया था. थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी सलमान नाबालिग लड़की को लेकर पहले बीकानेर गया था और फिर वहां से एक निजी ट्रैवल्स बस से उसे अजमेर लेकर आया था.
सम्मान पाकर ऑटो चालक हुआ भावुक -ऑटो चालक जाकिर हुसैन ने बताया कि कई सालों से वो बस स्टैंड पर ऑटो यूनियन से जुड़ा हुआ है. साथ ही वो रात में ऑटो चलाता है. लड़का-लड़की की फोटो उसने अपने मोबाइल पर देखी थी. ट्रेवल्स की बस से जब लड़का-लड़की उतरे तो वो उन्हें तुरंत पहचान गया. इधर, दोनों उससे कमरे के बारे में पूछने के लिए आए. ऐसे में जाकिर ने जब होटल के कमरे के बारे में बताया तो उसने कहा कि परमानेंट महीने भर के लिए एक कमरा चाहिए. तब जाकिर हुसैन ने उन्हें कहा कि ऐसा कमरा तो किसी रिहायशी क्षेत्र में मिलेगा. इसके बाद पैदल ही दोनों सड़क पर चलते बने. ऑटो चालक ने बताया कि सिविल लाइंस थाना पुलिस के गश्ती दल को उसने इसकी सूचना दी और चंद मिनटों में ही गश्ती टीम वहां पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि प्रशस्ति पत्र और सम्मान पाकर वो बहुत खुश हैं. साथ ही कहा कि अपराध को रोकने के लिए हर नागरिक को पुलिस की मदद करनी चाहिए.