राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान 22 जुलाई से - ajmer

अजमेर में खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान 22 जुलाई से 30 कार्य दिवस तक चलेगा. अभियान के तहत सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 9 माह से 15 साल तक के बच्चों को टीका नि:शुल्क लगाया जाएगा. इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आज जवाहर रंगमंच पर कार्यशाला का आयोजन रखा. जिसमें जिले के प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों को टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

अजमेर में 22 जुलाई से खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान.

By

Published : Jul 5, 2019, 7:56 PM IST

अजमेर. देश में खसरा और रूबेला बीमारी को खत्म करने के उद्देश्य से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. अजमेर जिले में साढे़ आठ लाख बच्चों के टीके लगाए जाएंगे. गौरतलब है कि 9 माह से 15 साल के बीच की उम्र के बच्चों को खसरा और रूबेला बीमारी का खतरा रहता है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जवाहर रंगमंच पर खसरा और रूबेला बीमारी को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई.

अजमेर में 22 जुलाई से खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान.

कार्यशाला में जिले की सभी प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों को टीकाकरण अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि शिक्षक अभिभावकों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर सके. आरसीएचओ रामलाल चौधरी ने बताया कि टीके के कोई साइड इफेक्ट नहीं है. यह बिल्कुल सुरक्षित है और इसे सरकार की ओर से नि:शुल्क लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले के साढ़े आठ लाख बच्चों को खसरा और रूबेला दोनों जानलेवा बीमारियों के बचाव के लिए अभियान के तहत टीकाकरण किया जाएगा.

चौधरी ने बताया कि टीकाकरण के लिए शिक्षक अभिभावकों से सहमति मांगेंगे. साथ ही खसरा और रूबेला से बचाव के लिए लगाए जाने वाले टीके के प्रति अभिभावकों को जागरूक करेंगे. चौधरी ने बताया कि खसरा जानलेवा बीमारी है. खासकर भारत में इस बीमारी से बच्चों की ज्यादा मौतें होती हैं. इसलिए खसरा और रूबेला रोग से बचाव के लिए टीका लगाना आवश्यक है.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जिले में खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान की तैयारियों में जुटा हुआ है. 9 माह से 15 साल के बच्चों के जीवन के लिए जरूरी टीकाकरण में कोई बच्चा छूट न जाए, इसके लिए विभाग और प्रशासन जागरूकता अभियान भी चला रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details