केकड़ी (अजमेर). केकड़ी पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी एक महिन्द्रा बोलेरो कैम्पर जब्त की है. यह अंग्रेजी शराब हरियाणा से बनी हुई बताई जा रही है. जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी जा रही है.
थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने बताया कि बुधवार को अलसुबह गश्त के दौरान वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी एक बोलेरो कैम्पर आती हुई दिखी, जोकि तिरपाल से ढंकी थी. जिसको रुकवाने का इशारा करने पर चालक गाड़ी को तेज गति से भगाकर ले जाने लगा, लेकिन बाईपास के पास पहुंचते ही केम्पर डिवाइडर पर चढ़ गई. इसके बाद चालक बोलेरा को वहीं छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया.