केकड़ी (अजमेर). सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद क्षेत्र अवैध बजरी खनन धड़ल्ले से हो रहा है. अवैध बजरी खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. जिले की केकड़ी थाना पुलिस ने बजरी से भरे दो ट्रैक्टर पकड़े हैं. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
केकड़ी पुलिस और राजस्व विभाग ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने अवैध बजरी से भरे 2 ट्रैक्टर को रुकवाकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर चालकों से दस्तावेज भी मांगे. दस्तावेज मांगने पर चालकों ने कोई जवाब नहीं दिया. पुलिस ने कार्रवाई की सूचना खनिज विभाग को भी दे दी है.