राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: केकड़ी में पुलिस ने गांजा तस्कर को दबोचा, पूछताछ जारी - केकड़ी न्यूज

केकड़ी पुलिस ने रविवार को ब्यावर रोड पर स्थित केकड़ाधीश बालाजी मंदिर के पास एक आरोपी को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, उससे गांजा खरीद-बिक्री के मामले में पूछताछ की जा रही है.

hashish smuggler arrested in kekri ,केकड़ी में गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 25, 2019, 7:17 PM IST

केकड़ी (अजमेर).केकड़ी पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को दो सौ ग्राम अवैध गांजे के साथ ब्यावर रोड पर केकड़ाधीश बालाजी मंदिर के पास से पकड़ा गया.

पुलिस ने गांजा तस्कर को पकड़ा

बता दें कि आरोपी पु्लिस को देखकर भागने लगा. जिसके बाद शक होने पर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ किया गया. आरोपी के पास से दो सौ ग्राम बरामद किया गया. आरोपी का नाम प्रहलाद है और वह सरसड़ी निवासी है. पुलिस ने आरोपी के पास से गांजे के छोटे-छोटे पूड़िए बरामद किए है.

ये पढ़ें: अजमेरः 'पिता-पुत्री का रिश्ता' शर्मसार...कलयुगी पिता ने किया नबालिग बेटी से दुष्कर्म

थाना प्रभारी राजेन्द्र गोदारा ने बताया कि आरोपी प्रहलाद पुलिस को देखकर भागने लगा इस पर पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की. संतोषजनक जवाब नही देने पर पुलिस ने तलाशी ली तो आरोपी के पास से करीब दो सौ ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला.

केकड़ी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफतार कर लिया. आरोपी से पूछताछ के लिए अवकाशकालीन न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस आरोपी से गांजा कहां से लाया और कहां सप्लाई करता है, इस संबंध मे पूछताछ करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details