केकड़ी (अजमेर).राम भक्तों का 500 साल का सपना 5 अगस्त को मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के साथ ही साकार हो जाएगा. राम मंदिर आंदोलन में केकड़ी क्षेत्र का भी सहयोग रहा है. यहां से करीब 100 से ज्यादा कारसेवकों ने भाग लेकर राम मंदिर निर्माण आंदोलन में भाग लिया.
कारसेवक उस घटना को यादकर आज भी सिहर उठते हैं. राम मंदिर निर्माण से जुड़े कारसेवकों से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने कहा कि उनका बरसों पुराना सपना अब साकार हो रहा है. कारसेवकों ने बताया कि, काफी संघर्ष के साथ अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान बीच रास्ते में कई जगह पुलिस ने भी पकड़ लिया. लेकिन अयोध्या पहुंचने का जुनून और रामलला के दर्शन करने के जोश से वे पीछे नहीं हटे. जैसे-तैसे करके वे अयोध्या पहुंचे.
केकड़ी के कारसेवक बलराज मेहरचंदानी उस दिन को याद कर अब भी रोमांचित हो जाते हैं. कहते है कि प्रभु राम के लिए हमारे मन में कितना जोश और मजबूत संकल्प था. हम ट्रेन से अयोध्या पहुंचे तो पूरे शहर में देशभर से आए कारसेवकों का हुजूम नजर आया. लोगों में गजब का उत्साह था.