केकड़ी (अजमेर). केकड़ी बार एसोसिएशन ने वकील के परिजनों के साथ मारपीट करने पर केकड़ी थाने के पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. वकील पवन सिंह भाटी के परिजनों के साथ मारपीट करने के मामले को लेकर केकड़ी बार एसोसिएशन ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार भी किया.
पवन सिंह भाटी ने बताया कि गत रात्रि को उसके चाचा राधेश्याम भाटी पुत्र हर्ष भाटी व अन्य परिवार के सदस्य नायकी स्थित फाॅर्म हाउस से अलग-अलग मोटरसाइकिल से केकड़ी आ रहे थे. जयपुर रोड पौकी नाड़ी चैराहे पर एक बाइक में पेट्रोल खत्म होने पर वे वहां खड़े थे. इसी दौरान जूनियां की ओर से पुलिसकर्मी रामराय, लोकेश, वीरेन्द्र आए और बाइक की चाबी निकाल ली. चाबी निकालने से मना करने पर पुलिसकर्मी रामराय ने उनकी गिरेबान पकड़ ली व अन्य पुलिसकर्मियों ने गाली गलौच करना शुरू कर दिया.
अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि तीनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत थे. पुलिसकर्मियों ने इसके बाद पुलिस गश्ती दल को फोन करके मौके पर बुलाया. गश्ती दल के आते ही पुलिसकर्मियों ने डंडे निकालकर उसके पिता, भाई सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट में राधेश्याम भाटी, विनय भाटी, आर्यन भाटी, हर्ष भाटी सहित अन्य के चोटें आई हैं.