अजमेर.दो दिन पहले पवित्र गुफा माने जाने वाली अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है. जिस पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. वहीं हम बात करें अगर अजमेर की तो अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह जियारत करने के लिए काफी संख्या में जायरीन पहुंचते हैं.
मगर इन दिनों जायरीन खौफ में नजर आने लगा है, क्योंकि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने सोशल साइट पर एक बयान जारी करते हुए कहा है कि अगर अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमला होता है तो अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर आने वाले जायरीन अपने आप को सुरक्षित ना समझे क्योंकि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर करणी सेना चुप नहीं बैठेगी.
वीडियो जारी होने के बाद अजमेर आने वाले जायरीनों में खोफ देखने को मिला है. वहीं अजमेर दरगाह के नाजिम शकील अहमद ने मामले को संगीन समझते हुए दरगाह थाने में करणी सेना के अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज पुलिस के अनुसार इन दिनों सोशल मीडिया पर गोगामेडी का वीडियो वायरल हो रहा है, जो काफी घातक हो सकता है. बाहर से आने वाले जायरीनों की हिफाजत भी हमारी ड्यूटी है.वहीं पुलिस ने गोगा मेडी के खिलाफ गलत बयानबाजी को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक राष्ट्रदीप ने बताया कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.