कपासन (चित्तौड़गढ).अहमदाबाद में पांच दिन पहले एक व्यापारी की दुकान से लाख रुपए लूट लिए गए थे. इस मामले में पुलिस ने लूट के आरोपी को कपासन से डिटेन किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गुजरात पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.
स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. पांच दिन पहले अहमदाबाद के एक व्यापारी की दुकान से लाख रुपये लुट कर लाए आरोपी का डिटेन कर गुजरात पुलिस के सुपुर्द किया. थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत के अनुसार दीपावली के दिन अहमदाबाद के माधवपुरा पुलिस थाना क्षेत्र की एक दुकान पर बैठे व्यापारी से लाख रुपए की लूटने के बाद आरोपी फरार हो गए थे.